दुखदः चमोली में करंट लगने स 15 लोगों की मौत
जनपद चमोली से एक अत्यंत दुखद खबर आई है। यहां बिजली के करंट लगने से 15 लोगों की हताहत होने की सूचना है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।
जानकारी के मुताबिक चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 15 लोगों के घायल एवं हताहत होने की सूचना है। घटना के कारणों का अभी ठीक से पता नहीं चल पाया है। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि यहां नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में बिजली लाइन का कार्य चल रहा था। इसी बीच करंट फैल गया जिससे यह हृदयविदारक हादसा हो गया।