सच में कमाल के हैं डीएम पौड़ी

अक्सरतर जनपदों में जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए और उनका ठीक से अनुपालन कराते देखा गया है। जो विधि के अनुसार भी है। लेकिन जिलाधिकारी पौड़ी डा आशीष चौहान की कार्यप्रणाली लीक से जरा हटकर है, वह कई बार ग्रास रूट पर निर्देशों को फॉलो कराने उतर जाते हैं। आज पौड़ी में चले स्वच्छता अभियान में वह स्वयं अभियान में उतर गए। इस तरह का जज्बा वाकई तारीफ के काबिल है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने घुड़दौड़ी इंजीनियर कालेज कैम्पस में सफाई से पहले कालेज फैकल्टी व छात्रों को सफाई का संदेश दिया। इसके बाद कैम्पस में कूडे के अम्बार को सभी के सहयोग से बैग्स में भरकर निस्तारण के लिए भेजा गया।

मौके पर एसडीएम मुक्ता मिश्र, कालेज के डाइरेक्टर वीएन कला, फैकल्टी के अन्य मेम्बर डॉ आशीष नेगी, डॉ केएस भाटिया, डॉ मनोज कुमार, डॉ एचएल यादव, प्रियांशु डंगवाल सहित कालेज के छात्रो ने बड़े जोश-खरोश के साथ सफाई अभियान में भाग लिया।

कालेज कैम्पस में कूड़े बीके 12 भेज भरे गए। जिलाधिकारी कहा कि फैकल्टी को सफाई के प्रति संवेदनशील रहते हुए समय-समय पर कैम्पस में छात्रों के साथ सफाई अभियान चलाते रहना चाहिए तभी इस प्रकार के कूड़े के अम्बार इकट्ठा नही होंगे।

जिलाधिकारी ने सफाई नायको के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि सफाई से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से सुरक्षा मिलती है

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *