उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में अदालत से गत दिवस एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि कांड के संलिप्त तीनों आरोपियों पर मीलार्ड ने आरोप तय कर दिए गए हैं। इससे न्याय की मांग कर रहे अंकिता के परिजनों व उनके साथ न्याय की लड़ाई में सहयोग कर रहे समाजसेवियों को आने वाले दिनों में स्वयं की सफलता की उम्मीद जगी हैं। अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।
जानकारी के मुताबि अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना), 354 (ए) (छेड़खानी व लज्जा भंग) और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। वहीं सौरभ भास्कर पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना) और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए।
जबकि तीसरे आरोपी अंकित गुप्ता पर 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना) और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए। अगल सुनवाई 28 को होगी।
