वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूकता

देहरादून,सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून हर्ष यादव, ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा तक मानव जाति के अस्तित्व के लिए पड़ो का महत्व एवं वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर एक माह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत जनपद देहरादून के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों/समस्त ग्राम-पंचायतों/उपखण्डों एवं शहरी क्षेत्रांे (विशेषतः न्यायालय परिसरों, विद्यालयांे, महाविद्यालयों, सरकारी सस्थाओं आदि) में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना है, औषधीय/फलदार वृक्ष लगाये जाने है। उक्त अभियान के तहत विद्यालय/महाविद्यालयों के छात्रों के वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूकता रैली एवं शिविर भी आयोजित किये जाने है, नुक्कड नाटक, रेडियो कार्यक्रम/प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जाना है। विद्यालय के छात्रों के मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेडों का महत्व एवं वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय पर चित्रकला/स्लोगन/निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है, समस्त हितधारकों की प्रभावी भागेदारी व समन्वय स्थापित करते हुए आमजन मानस को जागरूक किया जाना है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत आज हरेला पर्व के अवसर पर नवीन जिला न्यायालय परिसर, देहरादून में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रदीप पंत जी द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा पर्यावरण के संरक्षण में वनों के महत्व के सम्बंध मंे जानकारी दी गयी। तत्पश्चात प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, देहरादून नितिन शर्मा, अपर जिला जज, देहरादून पंकज तोमर, अपर जिला जज मनोज गबर््याल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, देहरादून लक्ष्मण सिंह, अपर परिवार न्यायाधीश, देहरादून धीरेन्द्र भट्ट, वरिष्ठ सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव, बार एसोसिएशन, देहरादून के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, उप आयुक्त, नगर निगम देहरादून रोहिताश शर्मा, उपआयुक्त, नगर निगम देहरादून शान्तनु जोशी, वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी श्री अनिल सिंह रावत, वेस्ट वारियर संस्था के श्री नवीन कुमार सडाना द्वारा भी औषधीय/फलदार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के कर्मचारीगण, नामिका अधिवक्तागण, पराविधिक कार्यकर्तागण, नगर निगम देहरादून की टीम एवं वन विभाग की टीम द्वारा भी संहयोग किया गया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *