इसे कहते हैं ‘बैलेंस आफ पॉवर’

इसे कहते हैं बैलेंस आफ पॉवर

सभ्यताओं के विकास के लिए नीति के अनुशरण के साथ ही संतुलन भी जरूरी होता है। असंतुलन खराब स्थितियां पैदा करती है। संतुलन खराब स्थितियों को भी आसान बना देता है। और शक्ति का संतुलन ही शिखर पर कायम रखता है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी संतुलन बनाए रखने का हुनर जानते हैं। वह जहां खुरांट नौकरशाहों को साधने का माद्दा रखते हैं वहीं जमीन पर काम करने वाले वर्ग के प्रति आत्मीयता और सम्मान का भाव उनके संतुलन की पॉलिसी को और अधिक प्रभावी बनाता है।

आज गुरूवार को प्रातः भ्रमण के दौरान विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के मुख्य मार्ग पर सफाई कर रहे स्वछता कर्मियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से भी वार्ता की एवं उनके खाने, रहने से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय समस्याओं की जानकारी भी ली।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *