खिर्सू में लगी चौपाल, उठी समस्याएं, समाधान के हुए निर्देश

पौड़ी गढ़वाल (खिर्सू), सचिव उत्तराखंड शासन चंद्रेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकासखंड खिर्सु के ग्राम सभा ग्वाड में रात्रि चौपाल आयोजित करते हुए लोगों से लोगों के द्वार पर जाकर विकास कार्यों तथा सरकार की योजनाओं के संबंध में फीडबैक और सुझाव प्राप्त किए तथा लोगों की स्थानीय स्तर पर होने वाली विभिन्न समस्याओं से भी रूबरू हुए।
स्थानीय लोगों ने सचिव महोदय के समक्ष पेयजल, शिक्षा की गुणवत्ता, सड़क सुधारीकरण और चिकित्सा सेवाओं में सुधार से संबंधित मुख्य समस्या के रूप में पेश किया। स्थानीय लोगों ने विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव निर्माण में स्थानीय लोगों की अधिक सक्रिय भागीदारी रखने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे से संबंधित चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बात रखी। स्थानीय लोगों ने मनरेगा श्रमिकों का समय पर भुगतान करने, सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाने, ई डिस्ट्रिक के माध्यम से बनाए जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों में अनावश्यक रूप से एफिडेविट लेने की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की।
विभिन्न प्रमाण_ पत्रों को बनाए जाने के संबंध में एफिडेविट की बाध्यता के संबंध में सचिव महोदय ने उप जिलाधिकारी संदीप कुमार को GO का अवलोकन करते हुए इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव महोदय ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जो समस्याएं ग्राम पंचायत स्तर पर हल हो सकती है उनको ग्राम सभा की खुली बैठक के माध्यम से तथा पारित प्रस्ताव के माध्यम से हल करें तथा जो विकासखंड स्तर की समस्याएं हैं उसे विकासखंड स्तर पर ही निस्तारित करवाएं। उन्होंने समस्त जनपद के अधिकारियों को प्रोएक्टिव तरीके से सरकार के कार्यक्रमों, योजनाओं और विकास कार्यों को बेहतर गुणवत्ता से संपादित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सचिव महोदय ने स्थानीय लोगों से कहा कि विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आज प्राप्त बहुमूल्य ऐसे सुझावो को जरूर अमल में लाया जाएगा जिससे विकास कार्यों को अधिक गति मिलती है। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आज प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को शिकायतों के निराकरण की जिम्मेदारी सौंपी। रात्रि चौपाल में स्वागत _समापन का कार्य केसर सिंह नेगी द्वारा किया गया। इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के साथ बासा होमस्टे का निरीक्षण किया तथा वहां पर आए पर्यटको से बात की तथा उत्तराखंड सहित खिरसू आगमन के संबंध में उनके अनुभव और फीडबैक प्राप्त किए। साथ ही बासा होमस्टे संचालक से भी होमस्टे संचालन के संबंध में बात की। इस दौरान रात्रि चौपाल में सचिव चंद्रेश कुमार यादव, जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान और मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय के साथ जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज, एसडीएम आकाश जोशी व संदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्वाड रचना रावत, ग्राम प्रधान ग्वाड नियत देवी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *