कोका-कोला इंडिया फ्रैंचाइज़ ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त हुए अजय

कोका-कोला इंडिया ने दक्षिण-पश्चिम एशिया के लिये अजय विजय बाथीजा को फ्रैंचाइज़ ऑपरेशंस का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया

देहरादून : कोका-कोला इंडिया ने दक्षिण-पश्चिम एशिया (एसडब्यूल ए) के लिये अजय विजय बाथीजा को फ्रैंचाइज़ ऑपरेशंस का वाइस प्रेसिडेंट नियु‍क्त करने की घोषणा की है। द कोका-कोला कंपनी में अजय ने अपने कॅरियर के 24 साल बिताये हैं और इसमें मार्केटिंग एवं फ्रैंचाइज़ की विशेषज्ञता का एक अनूठा संगम शामिल है।

अजय ने 1999 में हिन्दु स्ता न कोका-कोला बेवरेजेस प्रा. लि. (एचसीसीबीपीएल) की फ्रंट लाइन सेल्सं टीम के साथ अपना पेशेवर सफर शुरू किया था और कंपनी के भीतर विभिन्नो भूमिकाओं तथा पदों में स्थिरतापूर्वक उन्नअति करते हुए लगातार तरक्कीप की। 2005 में वह सैबको वियतनाम में मेकॉन्गा डेल्टाए क्षेत्र के लिये रीजन मैनेजर थे। इस महत्वेपूर्ण भूमिका में उन्हों्ने परिमाण बढ़ाने के लिये बिक्री परिचालन और बाजारगत रणनीतियों का नेतृत्व किया था।

इस नियुक्ति पर अपनी बात रखते हुए, भारत एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया के लिये प्रेसिडेंट संकेत रे ने कहा, “व्यजवसाय की समझ और तरक्की की सोच के साथ अजय के पास बिजनेस को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का एक प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है। हमें आशा है कि व्य‍वसाय में उनकी दक्षता और मिलकर काम करने के दृष्टिकोण से दक्षिण-पश्चिम एशिया क्षेत्र में कंपनी का उद्देश्य मजबूत होगा।”

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *