राजपाल बोले, भाजपा के एक साल में जनता रही बेहाल

कांग्रेस के युवा नेता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने भाजपा को एक साल को बेहाल बताते हुए कहा कि भाजपा शासन काल मे पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी, भाजपा के नेता पुत्र पुलकित आर्य की हैवानियत की भेंट चढ़ गई। जिसने पूरे उत्तराखंड को ही नही बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आरोपियों को बचाने के लिए भाजपा के लोग साक्ष्य मिटाने के लिए रातो रात उस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा देते है। पीड़ित परिवार की सुध लेने को तैयार नही है। कांग्रेस नेता ने यह बात उन्होंने पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी के आंकड़े बड़े डरावने हैं। 1 प्रतिशत बेरोजगारों को भी यह सरकार रोजगार नही दे पाई है।
बीते एक साल में भाजपा के लोगो के द्वारा भर्ती घोटाले किये गए जिसमें जब लाचार,बेबस युवा ,ने सीबीआई जांच की मांग की तो उनपर लाठियां भांजी गयी। उन्ही पर हत्या के मुकदमे भी दर्ज कर दिए गए ये भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धि रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्ती घोटाले मे पक्षपातपूर्ण रवैय्या अपनाया गया और भुवनचंद्र खंडूड़ी कार्यकाल की नियुक्तियों के लिए अलग पैमाना तय कर दिया गया। जोशीमठ के लोगों को बेघर होना पड़ा। उनको बसाने का कोई रोडमैप सरकार नही दे पाई है ।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश में महँगाई ने हाहाकार मचाया हुआ है जिसमे सिलेंडर महंगा और शराब सस्ती हो गयी है। पौड़ी हॉस्पिटल की हालत बद से बद्तर होती जा रही है ,डॉक्टरों के भरोसे नही यूट्यूब के भरोसे अस्पताल चल रहा है।
गैरसैंण को लेकर कोई योजना सरकार के पास नहीं हैं। कुमांऊ – गढ़वाल को जोड़ने की एक प्रस्तावित राज्यमार्ग मरचूला- किनगोड़ीखाल – रसियामहादेव- बीरोंखाल – स्यूंसी – पोखड़ा – सतपुली भी अब चर्चा में नहीं हैं।
चौबट्ाखाल विधान सभा कांग्रेस के प्रत्याशी राजपाल ने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के समय में स्वीकृत सभी विकास कार्य रोक दिए गये हैं। जहां सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति भयावह हैं वहीं स्वीकृत पेयजल पम्पिगं योजनाओं को रोक दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक मंत्री हैं लेकिन पर्यटन विकास की योजनाएं ठप हैं।
भाजपा सरकार के द्वारा लाया गया नकल विरोधी कानून जो कि नकल माफियाओं पर लागू होना चाहिए ऐसे में यह कानून उन छात्रों पर लागू हो रहा है जो नकल की जानकारी देंगे बेहद शर्मनाक है

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *