कल देहरादून में दिखेगा कठूली गांव का वैभव, सौहार्द की जगमगाहट में मिलेंगे प्रवासी

कल देहरादून में दिखेगा कठूली गांव का वैभव, सौहार्द की मिठास होगी आकर्षण

कठूली स्वयं सेवी संस्था के बैनर तले आयोजित हो रहा है भव्य सम्मेलन
प्रवासियों के साथ ही गांव में भी है उत्साह का माहौल

कठूली/देहरादूनः कल यानी 8 जनवरी रविवार को देहरादून में रहने वाले कठूली गांव के प्रवासी कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्था के बैनर तले एक जगह एकत्र होंगे। आयोजक कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय बाद आयोजित होने वाला यह सम्मेलन कई मायनों में खास होगा। यहां परंपरांओं की रौनक भी होगी तो सौहार्द का कभी न भुलाया जाने वाला मीठापन भी दिलों को छूने वाला होगा।

जनपद पौड़ी के विकास खंड खिर्सू के अंतर्गत आने वाला कठूली गांव यूं भी अपने विराट स्वरूप और वैभव के लिए पूर्व से ही ख्यातिलब्ध रहा है। तीन ग्राम सभाओं वाले इस गांव को भी पलायन ने अपनी जद में भले ही ले लिया हो, लेकिन जट्टेश्वर महादेव, कुलदेवी मां भराड़ी, भूम्याल देव घंडियाल और मां उल्खागढ़ी की छत्रछाया है कि प्रदेश के अन्य गांवों की अपेक्षा यहां का वैभव आज भी अपनी जगह कायम है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी कठूली गांव के सैकड़ों परिवार रहते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि अधिकांश का गांवों से लगाव आज भी बना हुआ है। इसमें नई पीढ़ी का गांव के प्रति स्नेह निसंदेह ही तारीफ के काबिल है।

संस्था के अध्यक्ष हर्ष सिंह और संयोजक त्रिवेंद्र नेगी (बल्ली भाई) ने बताया कि 8 जनवरी को रायपुर स्थित पुष्पांजलि वैडिंग प्वाइंट में समस्त कठूली गांव वासियों का मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। गांव के निवासी और पौड़ी विधान सभा के विधायक राजकुमार पोरी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

आयोजन को लेकर प्रवासी कठूली निवासियों में गजब का उत्साह है। आयोजन को विशेष बनाने के लिए गांव से भी लोग दून पहुंच रहे हैं। यहां पारंपरिक वाद्यों की भी रंगत रहेगी तो आपसी सौहार्द की मिठास भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजकों ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *