आपदा को लेकर डीएम ने जारी किए सख्त निर्देश

‘‘कोटद्वार में बरसात से हुई क्षति के संबंध में जिलाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक‘‘

‘‘पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की ली जानकारी‘‘

‘‘लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को युद्धस्तर पर सुधारा जा रहा है।‘‘

‘‘मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल की डिजाइनिंग और तकनीकि अवलोकन करवाया जा रहा है।‘‘

‘‘वैकल्पिक रूट कण्वाश्रम में वन विभाग द्वारा पेडों की लॉपिंग और झाड़ी कटान का कार्य के साथ-साथ सड़क को गढ्ढ़ामुक्त किया गया।‘‘

‘‘चिकित्सा विभाग द्वारा मौके पर एम्बुलेंस और चिकित्सकों के टीम की गई तैनात‘‘

‘‘जिलाधिकारी ने कोटद्वार के सभी ब्रीजों को तकनीकि एजेसी से अवलोकन करवाने के दिये निर्देश‘‘

‘‘बरसात के दौरान नदियों के पानी को चैनलाइज करने के सिंचाई विभाग को दिये निर्देश‘‘

सूचना/पौड़ी/कोटद्वार/14 जुलाई, 2023ः जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कोटद्वार क्षेत्र में वर्षा से हुई क्षति से सुधारीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक वर्चुअल बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को तत्काल बीआरओ जैसी तकनीकि ऐजेंसी के माध्यम से क्षतिग्रस्त पुल का अवलोकन करवाते हुए शीघ्रता से मजबूत रूप में पुल को पुनः निर्मित कराने के निर्देश दिये तथा इसके लिए जहां से भी पार्ट्स आने हैं तत्काल मंगवाकर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

उन्होंने वन विभाग द्वारा कण्वाश्रम केे वैकल्पिक रूट पर पेड़ लॉपिंग, झाड़ी कटान तथा मार्ग को गढ्ढ़ामुक्त करने की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस और मेडिकल टीम के तैनाती की सराहना की। उन्होंने उरेड़ा विभाग द्वारा सौर स्ट्रीट लाइट लगवाने, उपजिलाधिकारी व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे बेहतर प्रबंधन की तारीफ की।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि कोटद्वार क्षेत्र की जिन-जिन नदियों में बाढ़ का खतरा हो अथवा नदी का पानी आबादी की और घुसने की यदि आशंका हो वहां पर नदी के पानी को चैनलाइज करने के निर्देश दिये।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे स्थान जहां पर गर्भवती महिलाओं की नजदीकी डिलीवरी होनी है, उन महिलाओं की ट्रेकिंग करते हुए उनकी नियमित निगरानी करें ताकि उनको किसी तरह की स्वास्थ्य से संबंधित यदि आवश्यकता होती है तो त्वरित सहायता दी जा सके।

इस दौरान वर्चुअल माध्यम से बैठक में अधीक्षण अभिंयता लोक निर्माण विभाग पी.एस. बृजवाल, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, एसडीएम प्रमोद कुमार व मंजीत सिंह, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी देवी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *