जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत जिला परियोजना समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शिक्षा के अधिकार के तहत जरूरतमंद बच्चों को संचालित योजना का लाभ मिल सके इसके लिए लगातार निगरानी किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कि नंदा गौरा योजना में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य की मद्द से गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्कूल स्तर पर ही चिन्ह्ति कर उन्हें योजना की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के 61 विद्यालय जहां पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध नही हैं वहां जल जीवन मिशन के तहत इस माह तक पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बुधवार देर शाम आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व गलत सूचनाओं को रोकने के लिए प्रधानाचार्यों की जबावदेही तय की जाये। उन्होंने कहा कि टेलीफोनिक मानिट्रिरिंग सिस्टम से क्या फायदे हुए हैं इसका आंकलन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में विद्युत व्यवस्था उपलब्ध नही है उन्हें चिन्हित करें साथ 61 विद्यालय जहां पेयजल की व्यवस्था नही है पेयजल की व्यवस्था होने तक बच्चों को वाटर बोतल उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देशित कि अन्त्योदय परिवारों के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। कहा कि दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में लाने व ले जाने के लिए क्या व्यवस्थायें की गयी है उसकी जानकारी साझा करें। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में मिड डे मील, शौचालय, अध्यापकों से संबंधित शिकायतों, शैक्षिक भ्रमण सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *