रा.ई.का. जगतेश्वर में तीन दिवसीय यूथ एम्पावरमेंट सेमिनार

पौड़ी। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के पौड़ी चैप्टर की ओर से पाबौ विकास खंड के रा ई का जगतेश्वर में तीन दिवसीय यूथ एम्पावरमेंट सेमिनार(मेधा योगा)सम्पन्न हुआ।
सेमिनार में बच्चों में मानवीय मूल्यों,स्वास्थ्य,एकाग्रता,आत्मविश्वास व प्रतिबद्धता के संवर्धन हेतु विभिन्न तकनीकों खेल,आसन, प्रणायाम ध्यान व सुदर्शन क्रिया को समवेत रूप से सिखाया गया। विभिन्न नशो के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया व इनसे बचने के लिए प्रेरित किया गया।
सेमिनार में श्री श्री विश्वविद्यालय कटक उड़ीसा से आर्किटेक्ट के स्नातक छात्र सागर पन्त ने प्रतिभागियों को कैरियर काउंसलिंग की गई।सेमिनार में विद्यालय के चुने हुए चौबीस विद्यार्थियों ने भाग लिया।सेमिनार में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक व विद्यालय के शिक्षक सुनील पन्त,सुदर्शन बिष्ट,प्रमिला रावत द्वारा सेमिनार को संचालित किया। पौड़ी शहर के व्यवसायी मदन अग्रवाल ने कार्यक्रम को वितीय सहयोग प्रदान किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *