जीआईसी जगतेश्वर में आर्ट आफ लिविंग की सराहनीय पहल

प्रोजेक्ट पवित्रा के तहत छात्राओं की दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां

पौड़ी, (देवेंद्र बिष्ट) अंतर्राष्ट्रीय मेंस्ट्रुअल हाईजीन दिवस के अवसर पर पाबौ विकास खंड के रा.ई.का. जगतेश्वर में आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षिका श्रीमती प्रमिला रावत द्वारा IAHV (International Association for Human Values) की सेवा पहल के तहत तीन दिवसीय प्रोजेक्ट पवित्रा का समापन किया गया।

जिसमें किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य और स्वच्छता और इस दौरान होने वाली समस्याओं से मुक्ति पाने के विभिन्न तरीके जैसे आसन, प्राणायाम, ध्यान व अनेक मुद्रायें बताई। इसमें विद्यालय की 100 छात्राओं व अध्यापिका श्रीमती रजनी, श्रीमती मालती और श्रीमती अंजना संतोषी ने प्रतिभाग किया। शिविर में दी गयी जानकारियों से सभी छात्राएं बहुत खुश और संतुष्ट हुई। प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र नेगी ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का आभार व्यक्त किया और समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करने का आग्रह किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *