हरिद्वारः महाराज ने किया 88.73 लाख की योजनाओं का लोकार्पण

महाराज ने किया 88.73 लाख की योजनाओं का लोकार्पण

हरिद्वारः धर्मनगरी से अच्छी खबर आई है। यहां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 88.73 लाख रूपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस में जिला योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत रूड़की के आकाशदीप फेज-3 में पेसिफिक होटल के पीछे देवेन्द्र कुमार के मकान से हरेन्द्र के मकान की ओर सी०सी० इन्टरलोकिग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य, रूड़की के आसफनगर के लक्ष्मीपुरम में पूजा बुटिक से श्री गुप्ता की ओर सी०सी० इन्टरलोकिग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य, गणेश विहार में गणेश विहार द्वार 23 गेट से मास्टर जी के मकान तक सी०सी० द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य, आर्य विहार में आर्य विहार द्वार से गौतम जी के मकान तक सी०सी० द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य, रूड़की के वार्ड नं0 37 पुरानी. तहसील के ईदगाह एन्कलेव में पी०जी० से बशीर एन्कलेव तक सी०सी० सड़क व दोनों ओर नाली निर्माण कार्य, रूड़की के वार्ड नं0-29 में बर्फ खाने वाली सड़क का सी०सी० इण्टरलॉकिंग टाईल्स शामिल हैं।
इस मौके पर मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नौ महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, राजस्व विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक वितरण, उद्यान विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को फसल दवाई किट/स्प्रे मशीन, एनआरएलएम की ओर से तीन एसएचजी को सीआईएफ की धनराशि का वितरण तथा सहकारिता विभाग की ओर से 17 लाभार्थियों को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण योजना के अन्तर्गत ब्याज रहित ऋण का वितरण किया।
श्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के विकास खण्डों में ठोस अपशिष्ट/प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन हेतु कॉम्पैक्टर की स्थापना के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है।
श्री सतपाल महाराज एवं विशिष्ट महानुभावों का ब्लॉक रूड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउण्ड परिसर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ, तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने इस मौके पर रामलीला मैदान परिसर मंे विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्थापित स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा पूर्व विधायक श्री देशराज कर्णवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी समेत कई पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *