लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों में तेजी लाते हुए पूर्ण करें

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह के लिए दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों में तेजी लाते हुए पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनकी फोटोग्राफ्स सहित पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने माह अप्रैल व जून तक 5 करोड़ से अधिक वाली योजनाओं में 6345 कनेक्शन लगाने का लक्ष्य संबंधित विभागों को दिया था, जिसमें 981 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वहीं 2 से 5 करोड़ वाली योजनाओं में कुल 36 कार्य हैं, जिनमें से 33 कार्य प्रगति पर हैं।
जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में एफएसटीसी कार्यों का 25375 कनेक्शन लगाने का लक्ष्य दिया है। जिसमें 2763 कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण व 1941 पेयजल कनेक्शन विभिन्न गाँवो में लग चुके हैं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों का कार्य गुणवत्ता के साथ तयसमय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान संजय सैनी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस0के0 रॉय, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम श्रीनगर दिशा, कोटद्वार आशीष मिश्रा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *