पर्यटन ग्राम खिर्सू से लेकर सूबे की राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल के पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, चमोली में आज सुबह से ही झमाझम बारिस जारी है। कुमाउं क्षेत्र से भी बारिस की सूचनाएं हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी सूचनाएं हैं। केदारनाथ धाम क्षेत्र में बर्फबारी हो हरी है।
हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने येला अलर्ट जारी किया है।
