पेंशन की मांग को लेकर सड़कों पर दिखा आक्रोश

खबर श्रीनगर गढ़वाल से है, यहां पुरानी पेंशन बहाली के लेकर संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड से जुड़े राजकीय कार्मिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यहां सबने एक स्वर में संघर्ष में डटे रहने का संकल्प लिया साथ ही हक की इस लड़ाई को आखिरी सांस तक लड़ने का संकल्प लिया।

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी पी सिंह रावत जी के नेतृत्व में श्रीनगर के गोला पार्क से बद्रीनाथ मुख्य मार्ग होते हुए गणेश बाजार श्रीनगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान श्रीनगर में एक सभा का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के राज्य कार्मिकों का राज्य है जहां अर्थव्यवस्था कर्मचारियों के वेतन पर काफी हद तक निर्भर करती है। सरकार ने पुरानी पेंशन बंद करके उत्तराखंड राज्य के जनमानस के साथ धोखा किया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से 1 मई मजदूर दिवस पर संसद भवन नई दिल्ली घेराव कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने का आवाह्न किया।
प्रदेश प्रभारी श्री विक्रम सिंह रावत ने सभा में कहा कि प्रदेश के सभी कर्मचारी एकजुट होकर एक मांग के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना त्याग के हम सफल नहीं हो सकतें हैं। प्रदेश महासचिव श्री सीताराम पोखरियाल ने कहा कि 2024 से पूर्व पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए प्रयास करना होगा। कुमाऊं मण्डल संयोजक आंनद सिंह पुजारी ने 19 फरवरी को हल्द्वानी में रैली की घोषणा करते हुए इससे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री विक्रम सिंह रावत जी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जयदीप रावत जी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, पूरन फर्स्वाण को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष, आंनद सिंह पुजारी जी को कुमाऊं प्रभारी नियुक्त किया।
इस अवसर पर श्रीनगर प्रभारी श्री राकेश रावत जी, श्रीकृष्ण उनियाल, सुभाष देवलियाल, शिव सिंह नेगी, दिलवर सिंह रावत, रश्मि गौड़, नरेश कुमार भटट जी, अंकित रौंथाण, मक्खन लाल शाह, बबीता रानी, सतीश कुमार, रणबीर सिंधवानी, डा0 कमलेश मिश्रा, राजीव उनियाल, मनोज काला, अतोल महर, बलवन्त असवाल, शंकर भट्ट, मुकेश काला, अनुसूया प्रसाद जुगरान, नागेश नौडियाल, प्रकाश कोठारी, गौरी नैथानी, दमन सिंह कंडारी, राकेश सेमवाल, हरिकृष्ण जोशी, योगेन्द्र भट्ट, धन सिंह रावत, एस पी नौटियाल, दीपक नेगी, प्रदीप, रवि यादव, गौरव आदि मौजूद रहे। संचालन जसपाल गुसांई जी एवं मनोज भंडारी ने किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *