OPS: चंपावत में हीराभट्ट बनी महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार कर्मचारियों में सक्रियता देखी जा रही है इसी क्रम में सोमवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा चम्पावत ने ब्लॉक इकाई बाराकोट का विस्तार करते से वी के सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया वहीं ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर श्री दीपक जोशी को मनोनीत किया गया है। बुधवार को यह जानकारी जिलाध्यक्ष इंदुवर जोशी के द्वारा अवगत कराया गया की राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सँघर्षरत है। कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को निरन्तरता व मजबूती देने हेतु। ब्लॉक कार्यकारिणियों को मजबूत करने के कार्यक्रम जारी हैं।

जिला महासचिव दिवाकर हलधर ने बताया कि ब्लॉक बाराकोट के साथ साथ ब्लॉक पाटी की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया है उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्री राकेश शर्मा व ब्लॉक सन्गठन मन्त्री के पद पर श्री गिरीश जोशी जी को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को सक्रिय साथियों की मदद से आगे बढ़ाया जा रहा है।

वी के सिंह ने अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने पर संगठन व जिलाध्यक्ष इंदुवर जोशी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अधिकारों की लड़ाई में सदैव चम्पावत से क्रांतिकारी योगदान पूर्व में भी दिए गए हैं।

ब्लॉक पाटी के अध्यक्ष पद पर मनोनीत राकेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा निरन्तर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज़ को बुलन्द कर रहा है । जिसमे हम अपना सर्वस्व अर्पित करने को तैयार हैं ।

जिला वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष के पद पर श्रीमती हीरा भट्ट व श्रीमती सुमन पांडे जी के मनोनयन पर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाईंयां देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन का वर्तमान में सर्वाधिक आवश्यक मुद्दा है और आशा है कि जिले की सर्वाधिक योग्य व ओजस्वी मातृशक्ति के रूप में डॉ सुमन पांडे व श्रीमती हीरा भट्ट अवश्य पुरानी पेंशन आंदोलन में नई ऊर्जा का संचार करेंगी। सभी जानते हैं कि नई पेंशन योजना एक धोखा है जिसमे कार्मिक की सेवानिवृत्त होने के बाद भूखों मरने की नौबत आ रही है। सरकार शीघ्र अतिशीघ्र पुरानी पेंशन की बहाली के आवश्यक कदम उठाए ऐसा न होने की स्थिति में कोरोना स्थिति सामान्य होने पर प्रदेशव्यापी विशाल आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *