पौड़ीः शहर में आजकल कुत्तों के काटे जाने की घटनाएं दहशत का सबस बनी हैं। गत दिवस एक पांच वर्षीय बच्ची तो कुत्तों के हमले के बाद से जिंदगी के लिए जूझ रही है। किसी भी शहर के लिए इससे कष्टकारी और क्या हो सकता है। हाल के दिनों में आधा दर्जन से अधिक हमले शहर में आवाजाही करने वालों पर आवारा कुत्तों ने कर दिए हैं।
इस तरह की घटनाओं से आक्रोशित युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा पालिका अध्यक्ष का पुतला दहन किया। यहां युकां के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड आशीष नेगी ने कहा कि करोड़ों रूपए खर्च कर नगर पालिका ने कांजी हॉउस बनाया है। लेकिन आवारा कुत्तों व सांडों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं। शहर में चलते आम आदमी किसी भी रूप में सुरक्षित नही है,और खासकर स्कूल से आते जाते छोटे बच्चों को जान के ख़तरा निरन्तर बना है।
युकां का आरोप है कि नगरपालिका केवल भ्रष्टाचार करने में मस्त है उसे आम जनता से कोई लेना देना नहीं।
कहा कि अगर शीघ्र ही नगर पालिका और जिला प्रशासन को आवारा पशुओं से मुक्त नही किया जाता है तो इस अनदेखी की विरोध में युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी।
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आयुष भंडारी,उपाध्यक्ष संजना गुजराल, अंकित सुन्द्रियाल, अनीता रावत, छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार, सोनू, गोपाल नेगी, उपेंद्र रावत,भारत रावत, अमन नेगी,हिमांशु,ऋषभ, साहिल,
समीर आदि मौजूद रहे।