पौड़ी में होली के जबरदस्त उल्लास के बीच दिल दुखा देने वाली खबर आई है। दोपहर में यहां के अरुण बहुगुणा जी के निधन की सूचना आई। स्व अरूण मूल रूप से कठूलस्यूं पट्टी के ग्राम सुमाडी के रहने वाले और हाल में कांडई रोड स्थित आवास पर रहते थे। भाजपा ओम प्रकाश जुगरान के मुताबिक
वह भारतीय जनता पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता थे और नगर में पूर्व कोषाध्यक्ष भी रहे। कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था और वह हिमालयन अस्पताल देहरादून से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। होली के दिन दोपहर 12ः00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इस सूचना से पौड़ी व उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है।
