स्वरोजगार प्रोत्साहन के निर्देश

पौड़ी सचिव उत्तराखण्ड शासन चन्द्रेश कुमार द्वारा पौड़ी स्थित ग्राम क्यार्क में प्रगतिशील काश्तकार विजेन्द्र सिंह रावत तथा उनके सहयोगियों द्वारा कृषि, पशुपालन, पोल्ट्री मछली व फल-फूल उत्पादन तथा विपिन चन्द्र डोभाल द्वारा एप्पल मिशन के अंतर्गत तैयार किया गया सेब के बागान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
काश्तकार विजेन्द्र सिंह रावत द्वारा कृषि पशुपालन, पोल्ट्री फल-फूल, सब्जी, मल्चिंग पॉलीहाउस, फॉर्म मशीनरी, मत्स्य पालन इत्यादि गतिविधियों के अवलोकन के दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभाग आदि विभागीय अधिकारियों को इस तरह की स्वरोजगारपरक गतिविधियों को और भी बड़े पैमाने पर करवाने तथा कलस्टर और समूह (कार्पोरेटिव) आधारित खेती की और लोगों का अधिक रूझान लाने को प्रेरित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि और कृषि से जुड़ी हुई स्वरोजगारपरक गतिविधियों में युवाओं को भी प्रशिक्षण तथा अन्य प्रोत्साहन के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए काश्तकारों को कृषि और उससे जुड़ी अन्य सहायक रोजगारपरक गतिविधियों को इस तरह से आधुनिक तकनीक से जोडेंने को कहा। कहा कि कम से कम भूमि का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सके तथा कम स्थान पर अधिक उत्पादन हो सके।
इसके पश्चात सचिव ने विपिन चन्द्र डोभाल द्वारा एप्पल मिशन मिशन के अंतर्गत तैयार किये गये सेब के बगीचे तथा अन्य इनोवेटिव प्रयासों की सराहना करते हुए उस क्षेत्र में बागवानी को और विस्तृत करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया। उन्होने सेब के बगीचे के बेहतर सर्वाइव से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसको विस्तृत क्षेत्र में करने की आवश्यकता है तथा यहां की जलवायु भी इसके लिए उपयुक्त प्रतीत होती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, सहायक निदेशक डेयरी लीलाधर सागर, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम दीक्षा नौटियाल, एसडीएम संदीप कुमार, आकाश जोशी सहित स्थानीय कास्तकार विजेन्द्र रावत, विपिन बिष्ट, रामानन्द चमोली, सते सिंह बिष्ट, विपिन चन्द्र डोभाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कास्तगार उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *