प्रशिक्षण कार्याशाला आयोजित

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय की अध्यक्षता में विभागीय परिसम्पत्तियों की (जी०आई०एस०) मैपिंग हेतु परिसम्पत्तियों के सभी कोनों के अक्षांश एवं देशान्तर के विवरण के आधार पर ज्ञडस् थ्पसम बनाये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्याशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में उपस्थित विभागीय कार्मिकों को जी०आई०एस० ऐनालिस्ट किरन लमगड़िया द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं गूगल अर्थ के माध्यम से सजीव प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने फील्ड स्तरीय कार्यालयों के कम्प्यूटर कार्य में दक्ष कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुये विभागीय परिसम्पत्तियों के जी०आई०एस० डाटा संग्रहित करते हुये ज्ञडस् थ्पसम तैयार करना सुनिश्चित करें। जिससे विभागीय परिसम्पत्तियों की जी०आई०एस० मैपिंग की जा सके।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एस0के0 रॉय, आपदा अधिकारी दीपेश काला, अपर सांख्यिकीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह नेगी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *