फायर कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय पर वन विभाग के कार्यालय में स्थापित फायर कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि फायर कंट्रोल से संबंधित संपर्क नंबर 01368-222215 पर आने वाली आग संबंधी घटनाओं को रजिस्टर में लिपिबद्ध करते हुए तत्काल आग लगने की सूचना को रेंज ऑफिस व विकासखंड स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वनाग्नि से वनस्पतियों व पशु पक्षियों को बड़ी मात्रा में नुकसान होता है। कहा कि वनाग्नि पर काबू पाने ले लिए सभी संबंधित सरकारी महकमा व आमजन को आपसी सहभागिता से कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित गति से प्रतिक्रिया करते हुए आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को 24×7 सुचारू रखने के निर्देश दिए है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *