छात्रों की संख्या एवं संचालित हो रहे ट्रेडों के बारे में जानकारी

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संचालित कक्षाओं का जायजा लेते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से उनके ट्रेडों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि छात्र जिस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उसे लगन एवं परिश्रम से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत एवं लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों का उचित मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करें ताकि जिस ट्रेड में छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं उसमें उन्हें जल्द से जल्द रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया जिसमें इलैक्ट्रोनिक, फीटर, वायरमैन, वैल्डर आदि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से मिलकर संबंधित ट्रेडों के बारे में प्रश्न भी किए गए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रुद्रप्रयाग रैंतोली में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण कर संस्थान में संचालित ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से जानकारी प्राप्त की एवं संस्थान में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी द्वारा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों की संख्या एवं संचालित हो रहे ट्रेडों के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान में निर्माणाधीन कार्यों की भी जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि संस्थान में जो भी कार्य प्रगति पर हैं उन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्यदायी संस्था से कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगदीश चंद्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि संस्थान में छह ट्रेड संचालित हो रहे हैं जिनमें सभी में दो यूनिट हैं तथा 191 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि संस्थान में डबल स्टोरी भवन का कार्य प्रगति पर है जिसे वल्र्ड बैंक द्वारा 6 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है तथा कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल द्वारा कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि संस्थान शहर से दूर होने के कारण छात्रों को संस्थान में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, इसके लिए उन्होंने छात्रों के लिए आवाजाही हेतु शहर से संस्थान तक एक वाहन लगाए जाने का अनुरोध किया ताकि बच्चे समय से संस्थान में पहुंच सकें तथा आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को आश्वस्त किया कि बच्चों के आवाजाही हेतु शीघ्र ही बस लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान भाष्कर पुरोहित, अमित कुमार, शिक्षक एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र मौजूद थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *