टिहरी में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

टिहरी

जिला आपदा परिचालन केंद्र को समय लगभग 5.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जाखणीधार क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे, अचानक लगभग 100 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राजस्व विभाग, पुलिस फोर्स, 108, स्वास्थ्य टीम, SDRF द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या UK 09TA 0071 में चालक भीम सिंह पुत्र स्व. करण सिंह निवासी ग्राम पालकोट हिंडोलाखाल उम्र 47 वर्ष, हरीश मिस्त्री पुत्र खुनु मिस्त्री निवासी ग्राम सुनाली हिंडोलाखाल उम्र 34 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा घायल बुद्धि प्रकाश पुत्र स्व. भोला दत्त बिजलवान निवासी ग्राम लोणता हिंडोलाखाल उम्र 51 वर्ष को उपचारार्थ सीएचसी हिंडोलाखाल ले जाया गया, घायल के बेक साइड में फ्रेक्चर है तथा श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रैफर किया जा रहा है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *