मानक के अनुरूप पानी शुद्धीकरण की प्रक्रिया पूर्ण

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में लक्ष्मणझूला स्थित कैंप कार्यालय में कांवड़ मेला- 2023 की पूर्व तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कांवड़ मेला- 2023 को शांतिपूर्ण , सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपादित करने के लिए जरूरी दिशा- निर्देश दिए. उन्होंने जिला पंचायत , स्थानीय नगर पालिका परिषद तथा मंदिर समिति के सदस्यों को कांवड़ मेले के दौरान व्यापक साफ-सफाई और भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज करने तथा सभी तरह की व्यवस्थाएं आपसी समन्वय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने पर्याप्त संख्या में स्वच्छ और सुलभ स्थाई शैचालय और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने, जगह _जगह कूड़ा -कचरा कलेक्ट करने के लिए डस्टबिन रखने और कूड़े का नियमित उठान करने के साथ ही चूना _छिड़काव इत्यादि कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने पेयजल निगम और जल संस्थान को मेले में जगह-जगह पर्याप्त मात्रा में पेयजल की सुविधा उपलब्ध रखने तथा एहतियात के रूप में पेयजल की प वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने पेयजल टंकी और पेयजल टैंकों की सफाई करवा कर उसमें मानक के अनुरूप पानी शुद्धीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए भी निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को विभिन्न सड़क मार्गों का सुधार करने तथा जहां पर सड़क को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शेष है तत्काल उसमें सुधार करने के निर्देश दिए । उन्होंने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले सड़क मार्गों पर अनावश्यक ठेली और ढाबा को हटाने तथा कांवड़ मेला मार्ग पर होटल , ढाबा और खानपान की दुकानों में रेटलिस्ट चस्पा करवाने तथा निर्धारित रेट लिस्ट के अतिरिक्त किसी भी तरह की ओवर रेटिंग पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने भीड़ प्रबंधन तथा पार्किंग के अधिक अवसर विकसित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेला मार्ग पर किसी भी तरह का अस्थाई अथवा स्थाई अतिक्रमण ना होने पाए तथा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा ना होने पाए. उन्होंने वन विभाग को हाथी संभावित क्षेत्र में सुरक्षा के जरूरी एहतियात बरतने तथा कांवड़ मेला मार्ग में पेड़ों और झाड़ियों की लापिग करने के निर्देश दिए. पुलिस विभाग को क्षेत्र में किसी भी तरह की नशाखोरी पर नियंत्रण रखने तथा मेले में किसी भी तरह के हुड़दंग अथवा अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी यम्केश्वर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ मंदिर समिति के सदस्यों को भंडारे हेतु नई जगह का चयन करने और मे विभिन्न क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन करने तथा मुख्य _मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को किसी भी श्रद्धालुओं को आपात स्थिति में जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से बेहतर व्यवस्था बनाएं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने इस दौरान कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाने और भीड़ प्रबंधन कांवड़ मेले की मुख्य चुनौतियां रहेगी। इसके लिए पूर्व से ही तैयारी कर लें | मेला मार्ग पर यातायात में किसी भी अवरोध को तुरंत हटा दें तथा आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार हो इस बात को सुनिश्चित हर हाल में सुनिचित किया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी , क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल, तहसीलदार मनजीत सिंह सहित पेयजल निगम, वन विभाग , लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, परिवहन विभाग , नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *