राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी में विश्व रेडक्रॉस दिवस की धूम

राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी में विश्व रेडक्रॉस दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री हरेंद्र सिंह चौहान जी ने किया। जिसमें जिला रेडक्रॉस सचिव श्री केशर सिंह असवाल जी का सभी स्वयंसेवकों को संदेश दिया ।।सम्मानित स्वयं सेविको को विश्व रेडक्रॉस दिवस की हृदय के तल से बधाइयाँ एवं शुभकामनायें। आज का दिवस हम सभी के लिए गौरवपूर्ण है। इस दिवस को एक ऐसे महामानव सर Henry Dunant का जन्म 8 मई 1828 को स्विट्ज़रलैंड में हुआ जिन्होंने सेल्फीरिनो के युद्ध में प्रभावित पीड़ितों की पीड़ा और दुर्दशा को देख कर मानवता की पीड़ा को कम करने वाली विश्व के स्वयं सेवियों की अंतराष्ट्रीय संस्था रेडक्रॉस की स्थापना की। ये संस्था विश्व भर के 192 देशों में आज मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रही है। भारत में 1920 में इसका गठन किया गया।

मानवता के दूत सर हेनरी Dunant को वर्ष 1901 में प्रथम शांति नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हम सबको गौरव है की हम एक ऐसी संस्था के सदस्य हैँ जिसे 3 बार 1917, 1944 एवं 1963 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आइये हम सभी शपथ लें की मानवता की सेवा को जीवन प्रयन्त तन, मन एवं धन से कार्य करेंगे। हर स्वयं सेवी अपने आसपास के किसी भी प्रकार की वेदना से जूझ रहे व्यक्ति की मदद करेगा एवं सर हेनरी Dunant द्वारा बताया गए 7 सिद्धांतों मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा, सेवा, एकता एवं सर्वभौमिक्ता का अंतर्मन से पालन करते हुए मानवता के इस ध्वज को सदैव शीर्ष पर रखेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया ने प्रतिभाग किया सभी छात्र छात्राओं को रेड क्रॉस की ओर से साबुन सैनिटाइजर मास्क तथा मिष्ठान वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन भवान सिंह नेगी ने किया कार्यक्रम में श्री बृजेंद्र सिंह रावत श्री सुनील नेगी श्री संतोष कुमार सिंह श्री जगदंबा प्रसाद कुकरेती श्री कालिका प्रसाद बर्थवाल श्री स्वदेश नेगी श्रीमती निशा नेगी श्रीमती शिवानी नयाल श्रीमती यमुना श्रीमती गोदावरी राजन श्रीमती सरिता डोभाल ने प्रतिभाग किया

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *