हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व )/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (जिला योजना समिति) श्री बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या – 245 दिनांक 22 जून, 2023 के क्रम में जनपद हरिद्वार के जिला योजना समिति के 19 सदस्यों के निर्वाचन कराये जाने हेतु दिनांक 01.07.2023 को 19 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिनकी जांच का कार्य दिनांक 03.07.2023 को जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति द्वारा जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष रोशनाबाद हरिद्वार में पूर्ण किया गया, जो कि सभी नाम-निर्देशन पत्र सही पाये गये।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व )/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (जिला योजना समिति) ने आगे बताया कि दिनांक- 04.07.2023 को नाम वापसी की तिथि व समय तक कोई नामांकन वापस नही हुयें तद्परान्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला योजना समिति हरिद्वार के 19 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।