समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जाति उप-योजना (एस0सी0एस0पी0) के तहत प्राप्त होने होने वाले प्रस्तावों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एससीएसपी योजना के तहत होने वाले कार्यो के आगणन आगामी 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति उप-योजना के अन्तर्गत तैयार किये जाने वाले प्रस्तावों के आंगणन पर खण्ड विकास अधिकारी थलीसैंण, पाबौ, खिर्सू, एकेश्वर, दुगड्डा व नगर निगम कोटद्वार को सख्त हिदायत दी कि वे एससीएसपी योजना के लंबित कार्य योजनाओं के प्रस्तावों के आगणन तैयार करते हुए 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत अबतक कुल 154 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें 37 प्रस्तावों के आंगणन तैयार हो चुके जबकि 117 आंगणन प्रस्तावों के 10 दिन के भीतर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल व समस्त खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।