644 उग्रवादियों ने मय हथियार किया सरेंडर, जानने के लिए पढ़ें

सिंगोरी न्यूजः किसी सूबे के प्रशासन और वहां की पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि वाली खबर है। खबर असम से है। यहां आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। यह सब कार्यक्रम असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी मंे हुआ है।

पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, भाकपा (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।
पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सूबे के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है। आठ उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है। यह बड़ी उपलब्धि है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *