देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला योजना/राज्य सैक्टर/केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की योजनाओं में व्यय प्रगति कम है ऐसे सभी विभाग व्यय प्रगति को शत्प्रतिशत् करना सुनिश्चित करें।
राज्य सैक्टर की समीक्षा करते हुए उन्होंने न्यून प्रगति वाले विभागों वन, बाल विकास विभाग को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी योजनाओं में जिन विभागों की प्रगति कम है ऐसे सभी विभागों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 20-सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो विभाग ए श्रेणी हैं वे ए श्रेणी में बने रहे तथा जो विभाग बी, सी, डी श्रेणी हैं वे ए श्रेणी में आने के लिए कार्य प्रगति शत्प्रतिशत बढाने हेतु कार्य करें। माह जनवरी में जिला योजना में प्रगति 91.75 प्रतिशत्, राज्य योजना में प्रगति 78.19 प्रतिशत्, केन्द्र पोषित योजना में प्रगति 92.58 प्रतिशत्, वाह्य सहायतित योजना में प्रगति 56.74 प्रतिशत् रही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल,उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल,सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, अपर जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी पी.एस भण्डारी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।