पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के बीच क्या हुई बातचीत! जानिए

ऋषिकेश: लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की छोटी सी मुलाक़ात प्रदेश के सियासी गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय बनी है। राजनीतिक पंडित इस मुलाक़ात के कई निहितार्थ निकाल रहे है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। कई तरह की चर्चाएं उफान पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है, वह जब भी उत्तराखंड आते हैं तो यहां लोगों की आत्मीयता से सराबोर हो जाते हैं, लेकिन उनके दौरे की कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बन जाती है। ऋषिकेश में आयोजित चुनावी रैली की उनकी एक तस्वीर प्रदेश की सियासी फिजा में खूब तैर रही है। राजनीति के जानकार इस तस्वीर के कई निहितार्थ निकाल रहे है जिससे प्रदेश की सियासत में गरमाहट देखने को मिल रही है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पश्चात मंच पर मौजूद पार्टी के पदाधिकारी व राज्य सरकार में मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान जैसे ही पीएम मोदी कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के सामने पहुंचते हैं तो डॉ0 रावत पीएम का अभिवादन करने के लिए हाथ जोड़ते हैं , लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बड़ी आत्मीयता से डॉ0 धन सिंह रावत के हाथ थाम कर उनसे मुस्कुराते हुए बातचीत करने लगते हैं। बातचीत के दौरान डॉ0 रावत मुस्कराते हुए प्रधानमंत्री के सवालों का जवाब देते दिखे। पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत की यह संक्षिप्त मुलाक़ात प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि चुनाव को ही पीएम ने उनसे पूछा जिसपर उन्होंने बताया कि पांचों सीटें बीजेपी अच्छे अंतराल से जीतेगी।
वहीं सियासी जानकारों की माने तो कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत प्रदेश के सबसे सक्रिय राजनेता हैं जो अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं डॉ रावत भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ ही प्रधानमंत्री की गुड़बुक में हमेशा रहे हैं। पीएम मोदी का मंच पर उन्हें तवज्जों देना प्रदेश की नई सियासी समीकरणों को हवा देने से कम नहीं हैं।


Treand
डाउन टू अर्थः धन ‘दा’ जैसा कोई नहीं

विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं में सुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के ताल्लुकात बेहद मैत्रीय हैं। उत्तराखंड में जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम होता है उसमें शीर्ष नेता जिस आत्मीयता व मैत्रीय भाव से कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को मिलते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उससे उनके संबंधों की घनिष्ठता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

आज ऋषिकेश में पीएम मोदी धन दा से ऐसे मिले कि मंच पर बैठे पार्टी के नेता व वहां मौजूद जन सैलाब देखते ही रह गया।

वहीं ठेठ गांवों में जन साधारण के साथ डा धन सिंह रावत बेहद सहृदयता व आत्मीयता से मिलते हैं। नाम, शोहरत व रसूक के बावजूद भी वह जमीन से जुड़े हैं। गांवों में एक बेटे व भाई की तरह ग्रामीणों की बात सुनते हैं, उनसे बातचीत करते हैं। उनकी समस्याओं के समाधान करते हैं।
जमीन से लेकर शीर्ष तक समन्वय बनाए रखने वाले डा धन सिंह रावत निश्चित रूप से डाउन टू अर्थ जैसी कहावतों को चरितार्थ करते हैं। उनका दृष्ठिकोण साफ करता है कि आम जन मानस से जुड़ाव ही शिखर तक का मार्ग प्रशस्त करती है। और यही बात उन्हें उच्च प्रतिष्ठा प्रदान करती है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *