संकट में की गई मदद बल प्रदान करती हैः त्रिवेन्द्र
देहरादून। हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी गई राहत सामाग्री के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीण किसान विकास सोसाइटी, देहरादून की ओर आपदा प्रभावितों की मदद में यह सहयोग किया गया।
बीते दिनों अतिवृष्टि से टिहरी के बूढ़ाकेदार में भारी नुकसान हुआ है, पूरा गाँव भूस्खलन की चपेट में आया है, जिसके चले लोग राहत शिविर में रह रहे हैं।
राहत सामाग्री को रवाना करते हुए सांसद त्रिवेंद्र ंिसह रावत ने कहा की आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। केंद्र व राज्य सरकारें पूरे मनायोग से प्रभावितों की मदद करने में जुटी हैं। कई सामाजिक संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट में की गई मदद प्रभावितों को बल प्रदान करती है और उनके दुखों पर मरहम लगाने का काम करती है। उन्होंने ग्रामीण किसान विकास सोसाइटी के इस प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया।