देहरादूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से आयुष्मान योजना को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर किए जा रहे हैं। जनपद देहरादून के विकासखंड लाखामंडल में आयुष्मान शिविर आयोजित किया गया। यहां लोगों को आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां दी गई। कई लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी इस अवसर पर बनाई गई।
शिविर में जनपद के छुलटर, कोन्डोई, बोंदार, लाखामंडल, कुन्ना, धौरा, पुड़िया आदि दूरस्थ गांवों से आए लाभार्थियों को जिलाधिकारी सविन बंसल ने आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड वितरित किए। उन्होंने आयुष्मान योजना को जन जन तक पहुंचाने हेतु जागरूकता की दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनोज शर्मा व सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा दिनेश चौहान की देखरेख में आयुष्मान टीम में शामिल जिला समन्वयक नितेश यादव, पंकज आदि ने शिविर मेें उपस्थित ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई। साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने, कार्ड डिसेबल करने, वय वंदना कार्ड व सड़क हादसों से मिलने वाली कैशलेस उपचार के सुविधाओं के बारे में जानकारियां दी। शिविर में जानकारियों से युक्त प्रचार सामाग्री का भी वितरण किया।