22 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक संचालित होगी शहीद सम्मान यात्रा-2.0

शहीद सम्मान यात्रा-2.0 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

22 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक संचालित होगी शहीद सम्मान यात्रा-2.0

पौड़ी: जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में “शहीद सम्मान यात्रा-2.0” तथा राज्य स्तरीय शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस यात्रा की गरिमा और महत्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समयबद्ध और समन्वित तरीके से सुनिश्चित करें।
उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़-प्रबंधन, ताम्र कलशों के सुरक्षित संरक्षण तथा फ्लैग ऑफ कार्यक्रम की तैयारी पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। साथ ही, उन्होंने यात्रा के व्यापक प्रचार-प्रसार और शहीद परिवारों को गरिमामय वातावरण में सम्मान देने पर विशेष बल दिया।

गौरतलब है कि प्रदेश में यह यात्रा 22 सितम्बर 2025 से 04 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगी, जिसके अंतर्गत जिले के चिन्हित शहीद सैनिकों के घर-आँगन से मिट्टी एकत्र कर ताम्र कलशों में सुरक्षित किया जाएगा और उसे देहरादून स्थित शौर्य स्थल (सैन्यधाम) में प्रतिस्थापित किया जाएगा। वर्ष 2021 में आयोजित यात्रा के दौरान जिन परिवारों से मिट्टी संग्रहण नहीं हो पाया था, उन घरों से तथा उसके बाद शहीद हुए सैनिकों के घर-आँगन से भी इस बार मिट्टी सम्मानपूर्वक संग्रहीत की जाएगी।

इसी क्रम में 05 अक्टूबर 2025 को गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लैंसडाउन के मैदान में एक भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शहीद सैनिकों के आश्रितों को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी रि. मेजर करन रावत, लैंसडाउन रि. लेफ्टिनेंट कर्नल वी.पी. भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी, जिला पंचायती राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, कोषाधिकारी अमर्त्य विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *