08 नवम्बर को कोटद्वार में लगेगा अवसरों का मेला

08 नवम्बर को कोटद्वार में लगेगा अवसरों का मेला

जिला प्रशासन व सेवायोजन विभाग की पहल, रोजगार से लेकर सशक्तिकरण तक

रजत जयंती पर खुलेगा रोजगार का पिटारा, हर योग्यता के लिए अवसर

नामचीन कंपनियाँ होंगी शामिल, मौके पर ही होगी चयन की प्रक्रिया

पौड़ी/06 नवम्बर 2025: राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कौशल विकास व सेवायोजन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 08 नवम्बर 2025 को डाॅ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एक दिवसीय रोजगार मेले के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ होगा।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैन्सडाउन उत्तम कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में जनपद हरिद्वार एवं कोटद्वार परिक्षेत्र की लगभग 14-15 औद्योगिक इकाइयों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें लगभग 800-900 अभ्यर्थियों को रोजगार अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई (फिटर/मशीनिस्ट/इलेक्ट्रीशियन/वेल्डर/ऑटोमोबाइल), डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल), बी.टेक (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिकल), डी.फार्मा, बी.फार्मा, स्नातक तथा एम.एससी. (केमिस्ट्री) योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

उन्होंने इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे 08 नवम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सी.वी., समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं सेवायोजन प्रमाण पत्र सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। उक्त रोजगार मेले हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

रोजगार मेले के साथ-साथ 08 नवम्बर को विभिन्न विभागों द्वारा कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें- श्रम कार्ड वितरण एवं श्रम किट वितरण, डिजिटल साक्षरता कैम्प, ट्रांसपोर्ट मेला, किसान मेला, ऋण वितरण कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों यथा युवा, किसान और श्रमिकों को विकास एवं आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान करना है।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय के दूरभाष संख्या 9927477709, 8439909992, 8192959953 एवं 9456734786 पर संपर्क कर सकते हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *