पौड़ी: डा बीजीआर परिसर पौड़ी मे राज्य स्थापना की रजत जयन्ती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर निदेशक व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डा यू सी गैरोला ने सभी को राज्य स्थापना की रजत जयन्ती की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की व उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित की। उन्होंने उत्तराखण्ड आन्दोलन के दिनों को याद करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की अवधारणा व वर्तमान परिदृश्य पर कहा कि सत्ता व शासन को राज्य के संतुलित विकास हेतु विषय विशेषज्ञों व बुद्दिजीवी समाज के सुझाओं का बेहतर उपयोग करना चाहिए। पूर्व परिसर निदेशक प्रोफेसर पी पी बड़ौनी ने पर्वतीय विकास मंत्रालय से लेकर राज्य स्थापना व अद्यतन उत्तराखण्ड की विकास यात्रा पर विस्तृत चर्चा की व युवाओं से राज्य के विकास में अपना योगदान शुनिश्चित करने का आवाह्न किया। डा. सी.बी. कोटनाला ने पौड़ी में उत्तराखण्ड आन्दोलन के रोचक संस्मरण साझा किये । डा . दिनेश पाण्डे ने गिर्दा की कविता मेरी मातृभूमि का सस्वर वाचन कर के उपस्थित को मंत्र मुग्ध किया । पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल ने अपने उद्बोधन में उत्तराखण्ड के युवाओं की आशाओं व अभिलाषाओं को उजागर किया। इससे पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एस सी गैरोला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डां गौतम कुमार ने किया। इस अवसर पर डा अतुल सैनी, डा विक्रम सिंह नेगी,श्री भट्ट, रविन्द्र सिंह, कृपाल सिंह नेगी, शुभाष , संजीत, चन्द्र प्रकाश कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

