औली से आई खुशखबरीः उत्तराखंड के प्रियांशू ने जीता गोल्ड

सिंगोरी न्यूजः (पौड़ी से देवेंद्र बिष्ट) पूरे सूबे के लिए औली से खुशखबरी आई है। हिम प्रदेश में भी अपने नवादितों का जलवा जारी रहा। औली में हालिया आयोजित नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता में स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर के कक्षा सातवी के छात्र प्रियांशु कवाण ने अंडर -14 जायंट स्कीइंग में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय ,अपने शहर और राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उन्होंने उत्तराखंड के लिये एकमात्र स्वर्ण पदक हासिल किया।प्रियांशु की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत उनियाल ने दूरभाष में खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रियांशु की प्रतिभा व लगन से इस खेल में देश का नाम रोशन कर सकता है।

सुनील गांव निवासी प्रियांशु की उपलब्धि पर गांव वाशियो सहित पूरे जोशीमठ विकास खंड में खुशी है। यह प्रतियोगिता का समापन विगत 11 फरवरी को हुआ,जिसमे 10 टीमो के 293 खिलाड़ियों ने भाग लिया।तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल 17 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम व एस, एस, बी,द्वितीय व् जम्मू कश्मीर 4 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रही। उत्तराखंड ने 1गोल्ड, 3सिल्वर व् 2 ब्रोंज जीते। उत्तराखंड के लिये एकमात्र गोल्ड प्रियांशु ने जीता। प्रियांशु की उपलब्धि पर उसके विधलाय में छात्रों,शिक्षको में भी खुशी का माहौल है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *