बाल विवाह रोकथाम एवं बच्चों की सुरक्षा पर तिरपालीसैंण में जागरूकता कार्यक्रम
पौड़ी: जिला परिवीक्षा अधिकारी / जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देशानुसार राजकीय इंटर कॉलेज, तिरपालीसैंण में “बाल विवाह रोकथाम एवं बच्चों का जोखिम/असुरक्षित स्थिति में चिन्हीकरण” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों को बाल विवाह की समस्या, उसके कारणों, दुष्प्रभावों एवं उससे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना तथा बच्चों के लिये किसी भी प्रकार की जोखिमभरी या असुरक्षित स्थिति में आवश्यक सहायता की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि यह कुप्रथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाधा उत्पन्न करती है और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मनिर्भरता से वंचित करती है।
बाल विवाह के प्रमुख कारणों जैसे गरीबी, अशिक्षा एवं सामाजिक दबाव की भी विस्तृत चर्चा की गयी। छात्रों को बताया गया कि वे समय पर सूचना देकर, सहायता माँगकर तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों की किसी असुरक्षित, शोषणकारी या जोखिमपूर्ण स्थिति की पहचान कैसे करें, इस पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही, बाल संरक्षण हेतु विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।
साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के महत्व पर विशेष बल दिया गया, ताकि कोई भी बच्चा या नागरिक आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की सहायता के लिए संपर्क कर सके। इसके अलावा, पॉक्सो एक्ट (बच्चों के विरुद्ध यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम) की मूलभूत जानकारी एवं बच्चों को मिलने वाले कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी शंकाओं के समाधान हेतु प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू भेंटवाल, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति राकेश चंद्र बिडालिया, सदस्य संरक्षण अधिकारी प्रज्ञा नैथानी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी निखिल डेविड, जिला बाल संरक्षण इकाई से पूजा नेगी, केस वर्कर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पूजा नेगी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।