पौड़ीः अभी तक बन चुकी हैं 2.03 लाख से अधिक आभा आईडी

पौड़ीः जनपद में अभी तक 203799 से अधिक आभा आईडी बनायी गई हैं

अभियान के तहत ई-रक्तकोष में पंजीकरण और अंगदान के इच्छुक व्यक्ति भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं

जनपद में आयुष्मान भवः अभियान के तहत शतप्रतिशत लोगों की आभा आईडी बनाने हेतु जनपद स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की द्वारा जनपद में तैनात समस्त ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ती, आरबीएसके टीम व सीएचओ द्वारा लोगों का आभा पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है।
आभा आईडी से लोगों की बीमारी व उपचार से सम्बन्धित जानकारी पोर्टल पर संकलित रहेंगी। आयुष्मान भवः अभियान के तहत पांच वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की जानकारी आभा पोर्टल में दर्ज की जायेगी। पंजीकरण होने से सम्बन्धित व्यक्ति से जुडी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी। जनपद में अभी तक 203799 से अधिक आभा आईडी बनायी जा चुकी हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रमेश कुंवर ने बताया गया कि आभा पोर्टल में लाभार्थी के पंजीकरण से एक चिकित्सालय से दूसरे चिकित्सालय में उपचार के दौरान दुबारा होने वाली स्वास्थ्य जाचों से बचा जा सकता है, जिससे आभा में पंजीकरण से एक क्लिक में व्यक्ति के स्वास्थ्य से सम्बन्धित पूर्व उपचार व स्वास्थ्य जाचों से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही अभियान के तहत ई-रक्तकोष में पंजीकरण और अंगदान के इच्छुक व्यक्ति भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं जनपद में आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों के एएनएम व आशा कार्यकत्रियों द्वारा गांवों में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। आमजन को रक्तदान तथा अंगदान हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। वहीं जनपद में प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गैर संचारी रोग,टीबी,कुष्ठ,मातृ एवं बाल स्वास्थ्य पोषण से सम्बन्धित सेवायें दी जा रही हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *