कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण
गैरसैंण/देहरादून, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति, एकता और सेवा भावना को दृढ़ करने का अवसर है, जो हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य मंचन जैसी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और वातावरण देशभक्ति के उल्लास से सराबोर हो गया।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने ध्वजारोहण कर सभी सदस्यों एवं उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के पश्चात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उन अनगिनत बलिदानों की याद है, जिन्होंने हमें यह आज़ादी दिलाई। आज का दिन हमें न केवल अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को याद करने का अवसर देता है, बल्कि यह भी प्रेरित करता है कि हम देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया।
उधर, झमाझम बारिस के बावजूद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। यहां प्राधिकरण के निदेशक वित्त श्री अभिषेक आनन्द जी ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह दिवस शहीदों के प्रति कृतज्ञता जताने तथा राष्ट्र और समाज में जो जिम्मेदारी हमें मिली है उसे पूरी गंभीरता के साथ निभाने के संकल्प का अवसर है। उन्होंने जन कल्याण से सीधे जुड़े स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राधिकरण की भूमिका को अहम बताया। और सभी से पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही।
निदेशक डा डीपी जोशी कहा कि हमें आजादी के महत्व और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझना चाहिए।