दशहरा को जानें उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 15 अक्टूबर
शायंकाल 4 बजे तक

(1) श्री बदरीनाथ धाम -3635
(2) श्री केदारनाथ धाम –
5706 ( हेली यात्री सहित)
(3) श्री गंगोत्री धाम- 1026
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 1113
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 11480

• दिनांक 1-14 अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 9568

18 सितंबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 129089( एक लाख उनतीस हजार नवासी )

•आवश्यक सूचना
चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

• यात्रा वर्ष 2021
उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की तिथियां निम्न है

(1)श्री बदरीनाथ धाम 20 नवंबर
(2-3) श्री केदारनाथ एवं यमुनोत्री
6 नवंबर
(4)श्री गंगोत्री धाम 5 नवंबर

श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।
• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

•प्रेषक मीडिया प्रभारी उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *