चौबट्टाखाल विधान सभा से ही होगा सूबे की सत्ता परिवर्तन का आगाजः मनीष

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल क्षेत्र में कांग्रेसी नेता मनीष खंडूरी जी (पूर्व गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी एंव राष्ट्रीय मीडिया‌ प्रभारी- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ) और केशर सिंह नेगी जी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी) का जनसंपर्क अभियान जारी है। क्षेत्र के नौगांवखाल समेत कई गांवों में कांग्रेसी नेताओं ने जन समस्याएं सुनीं।
नौगांव खाल में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं एवं मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें हर मोर्चे पर विफल हो गई हैं। डबल इंजन सरकार होने के बावजूद केन्द्र तथा राज्य में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आमजन त्रस्त है। अब जनात समझ चुकी है कि यह सिर्फ और सिर्फ सत्ता को हासिल करना चाहते हैं। इसके अलावा जन सरोकारों से इनका कोई वास्ता नहीं है। कहा कि प्रदेश की सत्ता परिवर्तन का आगाज चैबट्टाखाल विधानसभा से ही होगा। इसके अलावा क्षेत्र के रणस्वा, धरासू, तुनाखाल से किर्खू में लोगों ने अपनी बात रखी। जनसंपर्क कर एकेश्वर ब्लाक सभागार में मनीष खंडूरी जी के द्वारा कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया। कहा कि सभी कार्यकर्ता् एकजुट होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं सोशल मीडिया के द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों, कोरोना को रोकने में सरकार की विफलता, बरोजगारी, महंगाई, डीजल पेट्रोल के दाम, किसान विरोधी नीतियों को जनता के सामने प्रमुखता से उठाएं जाने पर बल दिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं से युवाओं एवं मातृशक्ति को कांग्रेस परिवार में जोड़ने के लिए अभियान चलाने की बात कही। साथ ही एवं व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने पर जोर दिया। क्षेत्र में बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *