पर्यटन मंत्री पर लगाए चौबट्टाखाल विधान सभा क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप


चौबट्टाखाल विधानसभा (पौडी) से अरुण पंत की रिपोर्ट
चैबट्टाखालः सतपाल महाराज के भाजपा, कांग्रेस सरकार में मंत्री पदों पर रहने पर भी चैबट्टाखाल विधानसभा में विकास अधूरा- यूकेडी (डेमोक्रेटिक) के पूर्व सांसद प्रत्याशी इं० डीपीएस रावत ने कहा कि सरकार आखिरकार क्यों  पहाड़ो मे विकास करने को लेकर आंखमूंदे बैठी हैं!-डीपीएस रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय सदस्य जगमोहन पटवाल से मिली जानकारी से प्राप्त हुआ कि बीरोंखाल ब्लॉक मे पी०डब्लू०डी० और पीएमजीएसवाई के अंतर्गत विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत, ललितपुर से आगे बंदरकोट, कोठा, तिमला खोली, थबड़िया नौलापुर, खेतू केदारगली बीरोंखाल तक का सर्वे विभिन्न चरणों में हुआ परंतु बंदरकोट से आगे अभी तक सड़क बीरोंखाल ब्लाॅक मुख्यालय तक नही पहुँच पाई।
20 साल होने वाले हैं ग्राम बंदरकोट से आगे अभी तक डामरीकरण न होने के कारण इससे आगे के ग्रामीणों को पैदल या फिर अधिक धन व्यय करके जोखिम भरे मार्ग से टैक्सी द्वारा अपने गांवों तक आना जाना पड़ता है।

सबसे बड़ी परेशानी बीमार लोगों को ब्लॉक बीरोंखाल अस्पताल तक पहुंचाने की होती है। कच्चा और उबड़-खाबड़ मार्ग होने के कारण मरीजों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सरकार द्वारा शक्ति पीठ घोषित मां भगवती कालिंका मंदिर भी इसी सड़क क्षेत्र में पड़ता है जो कि दूर दूर तक के क्षेत्रों में बहुत प्रसिद्ध है। 

ब्लॉक बीरोंखाल की ओर से मंदिर मे आने-जाने  वाले श्रद्धालुओं को या तो पैदल दूर तक कठिन चढ़ाई व घने जंगलों को पार कर मंदिर पहुंचना पड़ता है या फिर बहुत अधिक समय व धन व्यय करके विपरीत दिशा की ओर रसिया महादेव, ललितपुर होते हुए या फिर सराईखेत होते हुए मंदिर के निकट पहुंचना पड़ता है।
एक ओर तो सरकारें पर्यटन स्थलों,धार्मिक प्रर्यटन स्थलों के विकास की बात अखबारों मे करती है तो वही दूसरी ओर इनके विकास के प्रति गंभीरता से कार्य करती हुई नजर नही आती!
सभी क्षेत्र के लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कर देती तो हमें इसका बहुत फायदा क्षेत्रिय लोगो को मिलता और माँ कालिंका मे रोजगार के अवसर भी मिलते, पर सरकार की विकास के प्रति कोई विशेष लगाव नजर नहीं आ रहा हैं। क्यों सरकार के विधायक सांसद केवल सड़कों का उद्धघाटन करके चले जाते हैं, और फिर 5 साल बीत जाने के बाद फिर चुनाव के दौरान ही नजर  आते हैं। छेत्रिय जनता को भी अब जागरूक होने की जरूरत हैं। क्यों चुनाव के वादे पिछले 20 सालों मे आजतक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ हैं चाहे बीजेपी और कांग्रेस की राष्ट्रीय पार्टियों की सरकार रही हो।
बीजेपी कांग्रेस की डबल इंजन की सरकार भी कुछ खास चमत्कार नहीं कर सकी। प्रदेश सरकार की  साफ नियत नहीं हैं विकास के प्रति, जो आजतक जनता भुगत रही हैं। सांसद विधायक को नसीहत भी दी कि एक साल पहाड़ो में गुजार कर तो देखिये तभी मालूम चलेगा कि पहाड़ो मे कितनी समस्या हैं

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *