‘जिलाधिकारी ने ली सीएम हेल्पलाइन 1905 की वर्चुअल समीक्षा बैठक

‘जिलाधिकारी ने ली सीएम हेल्पलाइन 1905 की वर्चुअल समीक्षा बैठक

‘‘जल संस्थान, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ शिकायतों को लंबे समय से निस्तारित न करने के चलते शासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के दिये निर्देश‘‘

‘‘जिन अन्य विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी उनका स्पष्टीकरण लेने के दिये निर्देश‘‘

पौड़ी, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री हैल्प लाइन 1905 की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए शिकायतों को तेजी से निस्तारण के निर्देश दिये।
उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता द्वारा लम्बें समय से ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के चलते अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लम्बें समय से अधिक पेंडेंसी रखने के चलते उनको विभागीय स्तर पर तथा शासन स्तर को सूचित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ऐसे विभागीय अधिकारी जिनके निस्तारण की प्रगति संतोषजनक नहीं थी, उनका स्पष्टीकरण लेने तथा 07 दिन की अवधि के भीतर यदि प्रगति में संतोषजनक सुधार नही लाया जाता है तो उनके विरूद्व भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कोई भी विभाग सीएम हैल्प लाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरते तथा यदि शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता दिखायी जाती है तो उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस दौरान वर्चुअल बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से उपजिलाधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *