पौड़ीः कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका


सिंगोरी न्यूजः महंगाई को लेकर पौड़ी जिला महिला कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने कहा कि डीजल पेटोल के दामों को सरकार वापस नहीं लेती है तो पूरे राज्य में कंाग्रेस उग्र अंादोलन करेगी। कांग्रेसियों ने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी से आम जन त्रस्त है। कहा कि ना तो केद्र की सरकार ध्यान दे रही है और ना ही प्रदेश की सरकार।

महंगाई ने तोड़ी आम जन की कमर
कहा कि सरकार की बढ़ाई महंगाई से रसोई गैस व पेट्रोल डीजल दामों में बढ़ोतरी होने से रसोई गैस व पेट्रोल डीजल आम आदमी की पहुच से बाहर होता जा रहा है और गैस पर खाना बनाना एक आदमी का सपना हो गया है और वही डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने पर महंगाई बढ़ रही है अगर जल्द ही बड़े दाम वापस नही होते तो कांग्रेस सम्पूर्ण उत्तराखंड में उग्र आंदोलन करेगी।

जमकर हुई नारेबाजी
प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुतला दहन कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमला रावत, महेश ढौंडियाल, नीलम रावत, रेखा भंडारी, गोदाम्बरी रावत, प्रमुख कोट नवल किशोर, अनूप कंडारी, जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी, आशीष नेगी, विनोद नेगी, मोहित, गोपाल नेगी, संजना,पवन गौर, भास्कर बहुगुणा, वीरेंद्र रावत, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *