देहरादूनः पांच संसदीय सीटों वाले उत्तराखंड राज्य में जीत का सूखा झेल रही कांग्रेस इस बार के चुनाव में बूथ स्तर पर ठोस कार्य करने की रणनीति बना रही है। सही मायनों में यही वह गुरूमंत्र है जो हाथ के पंजे की बिगड़ती सेहत में सुधार ला सकती है। इस बार पार्टी की कोशिश रहेगी कि जमीनी रणनीति बनाकर विरोधियों को पटखनी देते हुए फतह के उस शिखर तक पहुंचा जाए जो लंबे समय से दिवास्वप्न की तरह बना हुआ है। पुराने प्रदर्शन से सबक लेकर कांग्रेस इस बार खुद की काबिलियत को साबित करने की योजना बना रही है।
इस मलसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लोस चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में जिलेवार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्णरूप से चल रहे हैं। विसवार प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। लोस की पांचों सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी्र के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसको लेकर पार्टी संगठन स्तर पर मंथन किया जा रहा है।
प्रत्याशी चयन को लेकर उन्होंने कहा कि वरिष्ठता के आधार का भी ध्यान में रखा जाएगा। सीनियर लोग पहले बतौर प्रभारी मैदान में रहेंगे। पार्टी का ध्यान अभी संगठन को दुरूस्त करने पर है। बूथ स्तर से आई रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद रणनीति बनाई जाएगी।