पौड़ी में नहीं सुनी गई व्यापार संघ की अपील, कोरोना विस्फोट से सनसनाया जमकंडी गांव

सिगोरी न्यूजः पहाड़ के गांवों में भी कोरोना पांव पसारने लगा है। अब तक अछूते रहे पौड़ी शहर में भी मामले बढ़न से अब चिंता का माहौल है। हालांकि व्यापार संघ की एहतियाती काॅल को दुकानदारों ने तवज्जो नहीं दी। वहीं रूद्रप्रयाग के जयमंडी गांव मंे कोरोना का जबरदस्त विस्फोट हुआ है। यहां एक झटके में 36 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। और ग्रामीण अब सहमे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 29 अगस्त को जयमंडी का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था। तब वहां से 90 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। गांव में अब तक 36 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। पाॅजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। वहीं पौड़ी में सकंमण के खतरे को देखते हुए व्यापार संघ ने जो बंदी का एलान किया था व्यापारियों ने संघ की उस अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया। अपील के बाद भी शहर के बाजार खुले रहे। हालांकि कुछ जगहों को प्रशासन ने प्रतिबंधित किया है। व्यापार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संक्रमण काल में एहतियातन उनकी जो जिम्मेदारी बनती है उसका पालन किया जा रहा है। अब कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं तो क्या किया जा सकता है। अपील न मानने के बाद भी संघ के पदाधिकारियों ने बाजार के सभी दुकानदारों, कारोबारियों से एहतियात बरतने व सतर्क रहने की बात फिर से दोहराई है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *