जनपद देहरादून में चला कोविड टीकाकरण महा अभियान

 

शुक्रवार को जनपद देहरादून में भी कोविड19 टीकाकरण महा- अभियान का संचालन किया गया। महा अभियान के तहत जनपद में कुल लक्ष्य सापेक्ष 23474 टीके लगाए गए। इसमें से 7193 लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 16281 लाभार्थियों ने दूसरी डोज़ लगवाई। महा अभियान के दिन जनपद में 266 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने कहा कि आज के महा अभियान में लाभार्थियों ने बढ़ चढ़ कर आगे आकर टीका लगवाया गया। उन्होंने कहा कि जो लोग छूट गए हैं, उन्हें भी टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों के साथ साथ मोबाइल टीमों के द्वारा भी लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थी टीका अवश्य लगवाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जनपद में कुल लक्ष्य 1427997 के सापेक्ष 1406334 लोगों को पहली डोज़ लगाई जा चुकी है जो कुल लक्ष्य का 98.48% है।

इससे पहले शुक्रवार को सुबह महात्मा गाँधी राजकीय जिला चिकित्सालय में केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट, राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, तथा क्षेत्रीय विधायक खजान दास जी ने कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों को फल वितरित किये गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती , गांधी चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिनेश चौहान, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ प्रवीण कुमार, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञ देव थपलियाल, जिला आई०ई०सी० कोऑर्डिनेटर पूजन नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

 

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *