पौड़ी के संस्कृति कर्मी जन जन तक पहुंचाएंगे ‘सखी’ का संदेश

सिंगोरी न्यूजः वन स्टॉप सेंटर पौड़ी में युवा लोक कलाकार और संस्कृति कर्मियों के साथ महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के बारे में जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर पौड़ी की केस वर्कर रमन रावत पोली ने पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर रोशनी डाली।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हुआ। केस वर्कर रमन रावत पोली नें कहा कि लोक कलाकार और संस्कृति कर्मी वन स्टॉप सेंटर के संदेश को और बेहतर ढंग से प्रसारित कर सकते हैं। इससे हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता कर सकते हैं। पीड़ित महिला महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर सीधे कॉल कर या व्हाट्सएप नंबर 9411314257 पर मैसेज कर सहायकता ले सकती है।

पौड़ी में वन स्टाॅप सेंटर के बारे में जानकारी देती केस वर्कर रमन पोली

पौड़ी में स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिला हेतु पुलिस सहायता,स्वास्थ्य उपचार, विधिक सहायता,परामर्श व भोजन व्यवस्था सहित पांच दिन का अस्थाई प्रवास निःशुल्क प्रदान किया जाता है। लोक कलाकार नरेंद्र धीमान ने कहा कि कलाकार सवेदनशील होता है और इस मुद्दे पर वो अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। लोकवाद्यय हुड़का के प्रसिद्ध कलाकार भक्ति शाह ने कहा कि बराबरी के रिश्ते बनाने के लिए परिवार में समझ विकसित की जानी चाहिए। रंगकर्मी योगम्बर पोली ने रीत रिवाज और परम्परा के नाम पे बेइंसाफी गीत गाकर महिलाओ के दर्द को रखा। बैठक में वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, नीरज नेगी, प्रीति रावत, इंदु नेगी, महक,प्राची भंडारी, सृष्टि नेगी, दीप्ति नेगी, अदिति, रश्मि, प्रांजलि आदि कलाकारों ने महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा की समाप्ति का संकल्प लिया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *